सेंसेक्स फिर से 73,000 के नीचे जा फिसला

नई दिल्ली । दो दिनों की शानदार तेजी के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते जोरदार गिरावट देखने को मिली है। आईटी और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर भी इस गिरावट की गाज गिरी ह। सेंसेक्स फिर से 73,000 के नीचे जा फिसला है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 434 अंकों की गिरावट के साथ 72,623 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142 अंकों की गिरावट के साथ 22.055 अंकों पर क्लोज हुआ है।

सेक्टर का हाल

आज के कारोबार में आईटी, एनर्जी, फार्मा, मीडिया, इंफ्रा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, ऑटो, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट रही. केवल एफएमसीजी, मेटल्स और रियल एस्टेट स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 618 और स्मॉलकैप इंडेक्स 167 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 तेजी के साथ और 16 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 16 तेजी के साथ और 34 गिरकर क्लोज हुए।

निवेशकों को नुकसान

आज के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट के चलते बाजार के मार्केट वैल्यू नीचे जा फिसला है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 388.82 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 391.62 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के कारोबार में निवेशकों को 2.80 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है।

गिरने और चढ़ने वाले स्टॉक्स

आज के ट्रेड में टाटा स्टील 3.01 फीसदी, एसबीआई 2.08 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.77 फीसदी, भारती एयरटेल 0.52 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि पावर ग्रिड 1.98 फीसदी, एनटीपीसी 1.46 फीसदी, इंफोसिस 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।