रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 14वां दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने सुपेबेड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से 135 लोगों की मौत हो चुकी है। वीआईपी मूवमेंट के दौरान मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर एक कमरे की साज सज्जा कर दी जाती है। क्या सेटअप के अनुसार स्वीकृति दी जाएगी।

सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने बताया कि सुपेबेड़ा में सौ बिस्तर का सेटअप है। कल ही हमने 5 डॉक्टरों की नियुक्ति है। सुपेबेड़ा के लिए कल ही डॉक्टरों का दल बना दिया है।

आयुष्मान योजना के तहत शत-प्रतिशत इलाज की व्यवस्था है : श्याम बिहारी

कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने कहा कि निजी अस्पताल गंभीर इलाज के लिए लाए गए मरीजों के आयुष्मान से इलाज नहीं किया जाता। सभी निजी अस्पतालों को निर्देश करेंगे की सबसे पहले जान बचाने इलाज करेंगे क्या? मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत शत-प्रतिशत इलाज की व्यवस्था है। मरीज से अलग से चार्ज नहीं लिया जाता। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

Trusted by https://ethereumcode.net