बीजापुर। कर्मचारियों को सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए चुनाव से बेहतर और कोई मौका नहीं मिल सकता। ज्यादा तर कर्मचारी संघ चुनाव के नजदीक आते ही लांमबंद होने लगते हैं और अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन पर उतारू हो जाते हैं। उनका मानना है कि चुनाव के मद्देनजर कर्मचारी हित में सरकार भी बड़े फैसले लेती है । कर्मचारियों ने एक बार फिर डी ए एवं सातवें वेतनमान की मांग अंतिम एरियर्श की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन जिला संयोजक के डी राय ,जिलाध्यक्ष मो. जाकिर खान व जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके को ज्ञापन सौंपा गया। डी ए की माँग को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी आक्रोशित है। पूर्व सरकार में भी कर्मचारी आंदोलनरत रहे हैं। सौंपे गए ज्ञापन में माँग की गई है कि शासन -प्रशासन को समय- समय पर ज्ञापन देकर अनुरोध किया जाता रहा है, लेकिन खेद का विषय है कि निराकरण नहीं होने के कारण कर्मचारी -अधिकारी आक्रोशित है।

सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख माँगे मोदी की गारंटी अनुसार केन्द्र के समान 4 प्रतिशत मँहगाई भत्ता देय तिथि से दिया जावे। डी ए की लंबित एरियर्श राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जावे। पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजिनक किया जाए। सातवें वेतनमान का अंतिम किश्त की एरीयर्श राशि जारी किया जाए। अनुरोध किया गया है कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व उपरोक्त मुद्दों का तत्काल कार्रवाई करने का निवदेन किया गया है। डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आपकी मांगे शासन -प्रशासन तक पहुंचाई जायेंगी।