नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मुरादाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मुरादाबाद में एक युवक को कार के बोनट पर बुलाया और बताया कि कैसे जेब काटने के के लिए ध्यान भटकाना जरूरी होता है। राहुल गांधी ने जेब काटने का तरीका दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गौतम अडानी और गृहमंत्री पर जमकर निशाना साधा।


राहुल गांधी ने आयुष नाम के युवक को अपनी गाड़ी के पास बुलाकर जेब काटने का डेमो दिखाया। आयुष की जेब काटने को लेकर राहुल गांधी ने कहा हमें अगर आयुष की जब काटनी है तो हमें क्या करना पड़ेगा। जेब काटने के लिए पहले आयुष को दाएं देखना होगा फिर बाय देखना होगा। इसके बाद आयुष को ऊपर दिखाएंगे और आयुष को नीचे दिखाया जाएगा। जब आयुष का पूरी तरीके से ध्यान भटक जाएगा तो उसके बाद आयुष की जेब काटी जाएगी। इसके बाद आयुष से कहा आपकी जेब काटने का काम प्रधानमंत्री करते हैं। सबसे पहले यह ध्यान प्रधानमंत्री भटकते हैं और उसके बाद व्यापारी गौतम अडानी जेब काटते हैं। इसके बाद अमित शाह हाथ में डंडा लेकर घूमते हैं, ईडी और सीबीआई लगाकर सबको डरते हैं। राहुल गांधी के द्वारा भीड़ में से डंडा लेकर लोगों को यह बताया गया है यह दंड गृहमंत्री अमित शाह जी का है, यह डंडा लोगों को ईडी और सीबीआई का डर दिखाता है