साधराम के परिजनों से CM और गृह मंत्री ने की विस्तृत चर्चा

रायपुर। कवर्धा के लालपुर कला गांव में गौसेवक साधराम हत्या मामले में अब NIA की एंट्री होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि साधराम हत्याकांड की NIA जांच होगी। साधराम के परिजनों से CM साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने विस्तृत चर्चा की। वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा और सीएम साय ने मैराथन बैठक के बाद ये निर्णय लिया. झीरम कांड के बाद छत्तीसगढ़ में ये दूसरा मामला होगा, जिसकी NIA जांच करेगी.

गला रेतकर की थी साधराम की हत्या

जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र लालपुर कला गांव के नर्सरी के पास 20 जनवरी की रात एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिली थी। मृतक का नाम साधराम यादव (50), जो गोशाला में चरवाहा का काम करता था. इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक नाबालिग है।