रायपुर। प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए संविदा कर्मचारियों की छुट्टी में कटौती कर दी है। नए नियम के तहत संविदा कर्मचारियों को अब पहले की तरह अधिक छुट्टी नहीं मिल पाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने छुट्टियों में कटौती का जारी आदेश किया। जिसे लेकर अब प्रदेश में संविदा कर्मियों का छुट्टी काटने का विरोध तेज हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार अब 30 दिनों के आकस्मिक अवकाश के स्थान पर 18 दिनों का अवकाश मिलेगा।

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन व संविदा कर्मचारी महा संघ ने नाराजगी जताई है। सरकार के इस आदेश ने कर्मचारियों के सामने परेशानी खड़ी की है। हाल ही में संविदा कर्मचारियों के लिए नई संविदा नीति लागू की गई थी.इस नई संविदा नीति के मुताबिक अधिकारी कर्मचारियों को नियमित पदों पर नियुक्ति दी जाने की बात कही गई थी। इस नीति में वेतन वृद्धि के साथ-साथ विभिन्न सुविधाओं और नई पेंशन योजना के तहत पेंशन लाभ भी मिलेगा।