दुर्ग ।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ युवा एवं कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। जिसमें खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर दौड़, गोला एवं तवा फेक आदि खेलों को शामिल किया गया है। विजेता खिलाडियों एवं टीम को खेल विभाग द्वारा मैडल एवं शिल्ड प्रदान की जाएगी।

खेलों के प्रति रूझान रखने वाली महिलाएं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग से संपर्क कर सकते है। सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग में सुबह 9 बजे से यह एक दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू होगी । खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक से प्राप्त जानकारी अनुसार खिलाड़ी 6 मार्च शाम 4 बजे तक कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग में अपना पंजीयन करा सकते है। 9 वर्ष से अधिक आयु की बालिका एवं महिलाएं प्रतियोगिता में भाग ले सकती है। बालिका एवं महिला खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, विधायक दुर्ग शहर गजेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शबा अंजुम एवं आकर्षी कश्यप, जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू एवं योगिता चंद्राकर के साथ सेठ रतनचंद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा उपस्थित रहेंगे।