नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार देर रात तक चली बैठक में छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सहित संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेता शामिल हुए। बताया जा रहा है कि एआईसीसी कल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।

Lok Sabha Elections 2024: बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि, हमने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप से सीटें फाइनल कर ली हैं। प्रक्रिया चल रही है, औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। वहीं केरल में कांग्रेस विधायक दल के नेता वी.डी. सतीसन ने कहा कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य में चार सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सतीसन ने कहा, “सीईसी ने फैसला कर लिया है कि 16 सीटों पर कौन उम्मीदवार हैं।