केशकाल । विधानसभा चुनाव में मिली हार और फिर लोकसभा चुनाव करीब देखते हुए देशभर में अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और बडे़ नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। फरवरी महीने में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। दोनों ने सीएम विष्णु देव साय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में एक और बड़ा झटका लगा है। खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तरमें कांग्रेस के 10 नेताओें ने भाजपा का दामन थाम लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार केशकाल के 10 कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बताया गया कि जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, ग्राम पटेल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली है। सभी नेताओं ने केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है। इन सभी का विधायक टेकाम ने भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया है।


ज्ञात हो कि कांग्रेस ने कल ही लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस सूची में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के उम्मीदवारों का नाम शामिल है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां की 11 में से 6 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है, जिसमें बस्तर संभाग की बीजापुर सीट के प्रत्या​शी की घोषणा की गई है।