युवा कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में युवक कांग्रेस ने नेताओें एक बार फिर से अपने जुझारू तेवर दिखाया है। छत्तीसगढ़ की युवा कांग्रेस की इकाई ने आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया है। इस घेराव में सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के नेता और उनके कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं। युवा कांग्रेस का यह विरोध प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए, मोदी की गारंटी को झूठा बताने के साथ किया गया है।

राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर एक साथ मुख्यमंत्री निवास की तरफ आगे बढ़े। जहां उन्हें पुलिस ने रास्ते में ही बड़े-बड़े बैरिकेड लगाकर रोक लिया। मुख्यमंत्री निवास की तरफ जाने के दौरान युवा कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी देखी गई है।

जहां पर कांग्रेसी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते नजर आए हैं। इन आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन, आशु गैस के गोले के सांथ बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी।

इस आंदोलन को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तुषार गुहा ने बताया कि इस आंदोलन की रूपरेखा पहले से तैयार की जा चुकी थी। तुषार गुहा ने बताया कि पिछले दो महीने से लगातार चरणबद्ध तरीके से “रोजगार दो न्याय दो” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस “रोजगार दो न्याय दो” कार्यक्रम के तहत आज युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया है। युवा कांग्रेस ने प्रदेश की सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार में 2 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने की बात कही गई थी।

पेट्रोल,डीजल गैस सिलेंडर के दाम कम करने की बात कही गई थी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद प्रदेश की हर महिला को 1000 रुपए प्रति माह दिए जाने की बात कही थी, लेकिन उनकी योजना में प्रदेश की कई महिलाओं को वंचित रखा गया है। इसके साथ युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ भी छल किया है। इन्होंने सरकार बनने के साथ ही शासकीय नौकरी निकलने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं किया गया है।