नारायणपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डधारियों को अप्रैल में दो माह अप्रैल और मई का चावल वितरण करने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए अप्रैल में चावल उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन राशन कार्डधारियों को दो माह का चावल प्रदाय किया जाएगा। इसका फायदा लाखों लोगों को मिलेगा। जिला खाद्य अधिकारी हुलेश डउसेना ने बताया कि जिलें के सभी राशनकार्डधारियों माह अप्रैल एवं मई 2024 हेतु पात्रता अनुसार चावल का आवंटन एवं विरतण माह अप्रैल 2024 में एक मुश्त किए जाने हेतु आवंटन के अनुरूप खाद्यान्न का भण्डारण उचित मूल्य दुकानों में समय पर करते हुए 2 माह का चावल एवं अन्य राशन सामग्री के परिवहन हेतु आवश्यक वाहनों की व्यवस्थता एवं भंडारण हेतु संबंधित ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र में सुरक्षित भंडारण स्थल के चिन्हांकन की कार्यवाही पूर्ण कराकर राशन सामग्री का भण्डारण किया जायेगा।

जिले में अप्रैल 2024 में 02 माह के मंडारित खाद्यान्न की निगरानी समिति के माध्यम से तथा खाद्य निरीक्षक द्वारा पुष्टि कर लिया जाये एवं भंडारित खाद्यान्न का किसी भी प्रकार से व्यपवर्तन ना हो यह सुनिश्चित किया जाये एवं 02 माह के चावल वितरण की सूचना, सभी राशन कार्ड धारियों को मुनादी प्रेस विज्ञप्ति एवं समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में बैनर पोस्टर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं।