टीआरपी डेस्क। चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिये 7 चरणों में चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को चुनाव होंगे। चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है।

इसी के साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी जो मतदाताओं के ‘फैसले’ को प्रभावित कर सके। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिये 7 चरण के मतदान के बाद 4 जून को नतीजे आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 543 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में इस बार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वीवीपेट युक्त ईवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा। इस बार 97 करोड़ मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर