रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने बीते विधानसभा चुनाव में बागी बने अनेक नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके ठीक बाद लोकसभा का चुनाव आ गया। ऐसे में पार्टी ने कई नेताओं का निष्कासन समाप्त कर दिया है। इन्हीं में कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ विनय जायसवाल का नाम भी शामिल है। पार्टी ने जिस माफीनामे के बाद विनय जायसवाल को वापस लिया है, वह माफीनामा सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

पूर्व विधायक डॉ विनय जायसवाल अपनी बयानबाजियों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। विधायक रहते कई मुद्दों पर उनके बयान खासा चर्चा का विषय रहे। विधान सभा चुनाव का टिकट नहीं मिला तो भी उन्होंने ऐसा गंभीर आरोप लगा दिया कि उन्हें पार्टी ने तत्काल बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी में रिश्वत लेकर टिकट दी जा रही है। अब जब पार्टी में वापसी के रस्ते खुले तो उन्होंने फटाफट एक चिट्ठी लिख डाली, जिसमें जायसवाल ने माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव को लेकर झूठ लिखा था। दरअसल उन्हें पार्टी का टिकट नहीं मिला तो उन्होंने गुस्से में आरोप लगा दिया। इस माफीनामे के साथ विनय जायसवाल ने अध्यक्ष से कांग्रेस पार्टी से उनका निष्कासन रद्द करने का अनुरोध भी किया है। जरा आप भी विनय जायसवाल द्वारा लिखे गए इस माफीनामे पर नजर डालिये…

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर