टीआरपी डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग में 11 साल तक रोहित शर्मा की कप्तानी के बाद मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया है। 11 साल बाद मुंबई को नया कप्तान मिला है, लेकिन 11 साल से पहले मैच में हारने का टीम का भाग्य नहीं बदल सका। जिस टीम की कप्तानी छोड़कर हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली, उसी टीम के खिलाफ अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जीत के करीब पहुंचने के बाद मुंबई को गुजरात ने 6 रन से हरा दिया। इसके साथ ही लगातार 12वें साल टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला नहीं जीत सकी। आखिरी बार 2012 में टीम अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी। तब चेन्नई के हाथ में खिताब था और अगले सीजन में चैंपियन टीम की मुंबई के हाथों हार के साथ शुरुआत हुई थी। इसके बाद से मुंबई लगातार अपना पहला मुकाबला हारते चली आ रही है।

2013 से पहले मैच में हार का यह सिलसिला चला आ रहा है। 2013 में टीम ने टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों हार के साथ अभियान शुरू किया था। तब टीम बेंगलोर से महज 2 रन से हार गई थी। इस टूर्नामेंट में टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड होल्डर कप्तान रिकी पॉटिंग को सौंपी थी। लेकिन, 6 मैचों के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी दे दी गई और फिर उनकी कप्तानी में टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया। इसके बाद से रोहित ही लगातार टीम की कप्तानी करते रहे हैं। रोहित शर्मा के किसी मैच में नहीं खेलने पर कायरन पोलार्ड ने 9 मैचों में, सूर्यकुमार यादव ने 1 मैच में कप्तानी की है। 2013 में कप्तानी हाथ आने के बाद से रोहित ने 5 ट्रॉफी दिलाई। 2020 तक यह सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम थी। पिछले सीजन में चेन्नई ने ट्रॉफी जीतकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की है। आखिरी बार मुंबई 2020 में ट्रॉफी जीती थी। तीन सीजन में ट्रॉफी नहीं जीत पाने की वजह से मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी, लेकिन वे भी टीम को पहले मैच में जीत नहीं दिला सके।

इस तरह था आखिरी 6 ओवरों का रोमांच, जिसमें मुंबई ने मैच गंवाया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बना सकी। नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस ने लक्ष्‍य का पीछा करना जिस अंदाज में शुरू किया, उससे लगा कि इस बार पहला मैच जीतने में टीम कामयाब हो सकेगी। 6 ओवरों में मुंबई को 48 रन बनाने थे, लेकिन 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए करामाती गेंदबाज राशिद खान ने सिर्फ 5 रन देकर रनरेट को बढ़ा दिया। अब 30 गेंदों में जीत का लक्ष्य था 43 रन का। 16 ओवर फेंकने आए मोहित शर्मा ने ओवर में सिर्फ 4 रन दिया और डेवाल्ड ब्रेविस को काट एंड बोल्ड कर मुंबई की चिंताए बढ़ा दी। इसके साथ ही अब मुंबई की टीम के सामने 24 गेंद में 39 रन का लक्ष्य था। अब राशिद खान अपना चौथा ओवर फेंकने आए। तीन ओवर में एक भी विकेट राशिद खान को नहीं मिला था, लेकिन तीन ओवर में उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए थे। अपने चौथे और टीम के 17वें ओवर में राशिद खान ने सिर्फ 3 रन दिए और इसके साथ ही मुंबई का रिक्वायर रनरेट 12 तक पहुंचा दिया। 18वें ओवर में गेंदबाजी फिर मोहित शर्मा को मिली, लेकिन शुरुआती 4 गेंदों में टिम डेविड ने 8 रन ठोंककर मुंबई की उम्मीदें बढ़ा दीं। पांचवी गेंद में मोहित ने कोई रन नहीं दिया और आखिरी गेंद में डेविड बड़ा शॉट लगाने गए, लेकिन इस बार डेविड मिलर ने डाइव लगाकर शानदार कैच लिया और मैच का रुख बदल दिया। अब 12 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी और गेंदबाजी करने आए स्पेंसर जॉनसन। पहले ओवर में ही 17 रन खाकर स्पेंसर काफी महंगे साबित हुए थे। अपने दूसरे ओवर और टीम के 19वें ओवर में भी स्पेंसर को पहली गेंद पर ही तिलक वर्मा ने छक्का जड़ दिया। अब 11 गेंदों में 21 रन की जरूरत थी और वर्मा फिर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन अभिनव मनोहर ने मिड विकेट में कैच पकड़ लिया। इसके बाद अगली चार गेंदों में  स्पेंसर ने सिर्फ 2 रन दिए, लेकिन एक और विकेट ले लिया। अब आखिरी ओवर में 19 रन बनाने थे और गेंदबाजी करने उमेश यादव आए। सामने थे कप्तान हार्दिक पांड्या। पहली गेंद को हार्दिक ने छक्का जड़ा। दूसरी गेंद पर चौका मारा, लेकिन तीसरी गेंद पर उमेश की शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को पुल करने गए हार्दिक चकमा खा गए और राहुल थेवटिया को कैच दे बैठे। अब तीन गेंदों में 9 रन की जरूरत थी और उमेश ने अगली गेंद पर पीयूष चावला को भी आउट कर दिया। इसके साथ ही मुंबई का पहला मुकाबला जीतने की उम्मीदे एक बार फिर खत्म हो गईं।