बांदा/गाजीपुर। Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश के माफिया और बाहुबली सांसद मुख्तार अंसारी का थोड़ी देर में परिवार के सामने में पोस्टमॉर्टम होगा। तीन डॉक्टरों का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा। इसके बाद शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंपा जाएगा। मुख्तार की मौत के बाद शासन से गाजीपुर-मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी है।

Mukhtar Ansari: सुरक्षा के मद्देनजर सभी डीएम-एसपी को अलर्ट किया गया है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। आज जुमे की नमाज है। इसलिए संवेदनशील क्षेत्रों में मस्जिदों पर फोर्स तैनात है। सोशल मीडिया की विशेष निगरानी जा रही है। मुख्तार अंसारी 2005 से सजा काट रहा था। अलग-अलग मामलों में उसे दो बार उम्रकैद हो चुकी थी। उसके खिलाफ 65 से अधिक मामले लंबित थे।

Mukhtar Ansari: बता दें कि बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी की गुरुवार शाम तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रानी दुर्गावाती मेडिकल कॉलेज लाया गया था जहां उपचार के दौरान कार्डियक अरेस्ट के कारण उसकी मौत हो गई। मुख्तार के परिवार ने महीनों पहले हत्या की आशंका जता दी थी। हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट को भी लिखित में दिया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर