नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब मंत्री कैलाश गहलोत की भी मुसीबतें बढ़ती हुई लग रही हैं। ईडी ने समन भेज कर आज ही पूछताछ के लिए बुलाया। टीम ने उनसे 5 घंटे की लंबी पूछताछ की।

बता दें कैलाश गहलोत दोपहर करीब पौने 12 बजे ईडी मुख्यालय गए थे। उसके बाद जब वह बाहर आए, तो उन्होंने मीडिया से कहा कि दिल्ली शराब घोटाले वाले मामले से अनजान हूं। आपको बता दें कि ईडी ने उनसे दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर