जशपुर। रांची में आयोजित एन एस पी एल कॉस कोर्ट ओपन नेशनल स्क्वैश टूर्नामेंट में जशपुर से हनुमान प्रसाद बड़जात्या परिवार के युवा खिलाड़ी जिनांश जैन ने अंडर-15 कैटेगरी में रेयान्श कुलश्रेष्ट को 3-1 से हराते हुए जीत दर्ज किया।

सेमीफाईनल में जिनांश का मुकाबला हरयाणा के हर्शल राणा से हुआ था जिसे जिनांश ने 3-2 से मात दे कर फाईनल में जगह बनाया था। बता दें इस राष्ट्रिय स्तर के प्रतियोगिता में पूरे देश से 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

आपको यह भी बता दें कि यह पहली बार हुआ है जब छत्तीसगढ़ राज्य का खिलाड़ी स्क्वैश खेल के राष्ट्रिय स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।
जीत के बाद जिनांश जैन अपने करियर के बारे में बताया…
जिनांश जैन से उनके करियर के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि यह स्पोर्ट कॉमन वेल्थ गेम में तो पहले से ही था लेकिन 2028 के ऑलंपिक में भी इस खेल को जोड़ लिया गया है और वे खूब मेहनत कर के कॉमन वेल्थ गेम, ऑलंपिक एवं अन्य अंतरराष्ट्रिय एवं राष्ट्रिय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर देश के लिए पदक लाना चाहते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर