amit_shah
amit_shah

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। नेताओं का दौरा भी लगातार जारी है। इसी के तहत पीएम मोदी के दौरे के बाद गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे की खबर सामने आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे और अपने दौरे के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह राजनांदगांव लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने प्रवास के दौरान राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे और जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करेंगे।

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक एक दिन पहले यानी की 13 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है और छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर भी इसी दिन मतदान होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

Trusted by https://ethereumcode.net