रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित लाभंडी के गटर टैंक की सफाई के लिए अशोका‍ बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। इस दौरान दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक गटर में फस गए थे दोनों को प्रयास करके निकाला गया और वी केयर हॉस्पिटल भेजा गया जो डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। कहा जा रहा है कि सफाई करते समय सीवर से निकली जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से दोनों मजदूरों की मौत हो गई। इसकी घटना की सूचना तत्काल तेलीबांधा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों के नाम डेविड साहू पिता यशवंत राम उम्र 19साल निवासी खामहरिया जिला धमतरी और नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 साल निवासी खुटादरहा जांजगीर – जिला जांजगीर बताया जा रहा हैं।


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर