रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर समेत कई शहरों में बुधवार रात 7 बजकर 58 मिनट और 8 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से दशहत में आए लोग घरों को छोड़कर बाहर निकल आए।

हालांकि भूकंप से कहीं भी जानमाल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, भूकंप का असर महज कुछ सेकंड ही रहा, लेकिन भूकंप के कंपन से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल गए। अधिकारियों की मानें तो रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 रही। बता दें कि 4 साल पहले भी सुकमा और बस्तर में 4.0 की तीव्रता के झटके आए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर