Election

टीआरपी डेस्क। लोकसभा के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1200 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। खास बात यह रही कि इस चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर एकसाथ वोट डाले गए। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। दिन चढ़ने के साथ ही कतारें लंबी होती गई। हालांकि दोपहर में कई शहरों में मतदान को लेकर सुस्ती देखी गई। शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग 76.23 फीसदी त्रिपुरा में हुई। मणिपुर में 76.06 फीसदी और यूपी व बिहार में 53 फीसदी के करीब मतदान हुआ।

किन राज्यों में कितनी सीटों पर हुआ मतदान?

आज केरल की सभी 20 लोकसभा सीटें, कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों, राजस्थान की 13 सीटों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीटों, मध्य प्रदेश की छह सीटों, असम और बिहार की पांच-पांच सीटों पर वोट डाले डाले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन सीटें और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर चुनाव हुए।

जानें अब तक कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत

  • असम 70.66
  • उत्तर प्रदेश 52.64
  • कर्नाटक 63.90
  • केरल 63.97
  • छत्तीसगढ़ 72.13
  • जम्मू कश्मीर 67.22
  • त्रिपुरा 76.23
  • पश्चिम बंगाल 71.84
  • बिहार 53.03
  • मणिपुर 76.06
  • एमपी 54.58
  • महाराष्ट्र 53.51
  • राजस्थान 59.19

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर