टीआरपी डेस्क। अब अमेठी से राहुल गांधी का नाम सामने आ रहा है। यहां नामांकन का काम शुरू हो चुका है। मगर अब तक कांग्रेस पार्टी ने यहां से उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है।

ऐसे में राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि पार्टी में एकबार फिर से 1981 के उपचुनाव का इतिहास दोहराया जा सकता है। दरअसल उस दौर में भी नामांकन शुरू होने के बाद ही प्रत्याशी को उतारा था।

अब तक राहुल गांधी के चुनाव लड़े जाने के केवल दावे सामने आ रही हैं। वहीं इस संसदीय क्षेत्र से स्मृति जूबिन इरानी चुनावी मैदान में है। बता दें कि इससे पहले 1981 में ऐसा हो चुका है। उस दौरान चुनाव में कांग्रेस ने राजीव गांधी के नाम की घोषणा नामांकन शुरू होने के बाद की गई थी। जिस दिन राजीव उम्मीदवार घोषित हुए, उसी दिन उन्होंने नामांकन किया था।

अमेठी में भाजपा को छोड़ कर किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी अभी तय नहीं किया है। बसपा भी सपा-कांग्रेस गठबंधन के कदम का इंतजार कर रही है। दावा किया जा रहा है कि बसपा के एक संभावित उम्मीदवार ने पर्चा भी ले लिया है। मगर पार्टी ने अभी तक किसी नाम पर मुहर नहीं लगाई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर