टीआरपी डेस्क। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा का परिवार सेक्स स्कैंडल मामले में फंसता चला जा रहा है। एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद अब उन्हें जनता दल (सेक्युलर) से निकालने की मांग पार्टी के अंदर उठने लगी है।
बता दें कि हुब्बल्ली में आज महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई है। वहीं स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल विदेश में है। देवेगौड़ा परिवार ने इसे साजिश करार दिया है। वहीं कर्नाटक के हासन में जेडीयू सांसद और एनडीए के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग हो रही है. लोग सड़क पर उतरे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार
बताया जा रहा है कि बरामद की गई पेन ड्राइव्स में 2800 के आसपास अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स और अश्लील तस्वीरें हैं। सभी क्लिप्स में आवाज़ प्रज्वल रेवन्ना की बताई जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल ने सियासी भूचाल खड़ा कर दिया है।
कर्नाटक में जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही बीजेपी की इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं कांग्रेस को बीजेपी को घेरने का बड़ा मौका मिल गया है।
क्या है पूरा मामला?
हासन में 22-23 अप्रैल को कुछ बसों की सीटों पर पेन ड्राइव मिलीं थी। हासन के चौराहों और कुछ बगीचों में भी मिलीं। कई में अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स, कुछ अश्लील तस्वीरें भी शामिल हैं। तक़रीबन 2,800 के आसपास क्लिप्स है जिसमें आवाज प्रज्वल रेवन्ना की बताई जा रही है।
हासन में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था और चुनाव के दूसरे दिन प्रज्वल जर्मनी चले गए। 28 अप्रैल को हासन में प्रज्वल और पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।