दमन। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौजूदा चुनावी मुकाबला एक गरीब चाय बेचने वाले के बेटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और “चांदी का चम्मच” लेकर पैदा हुए राहुल गांधी के बीच है।

केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के दमन शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के लिए निर्धारित आरक्षण को छीन लिया और इसे मुसलमानों को दे दिया। जबकि भाजपा ने हमेशा एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण को संरक्षित और मजबूत किया है।
शाह ने दमन और दीव के साथ-साथ दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया।शाह ने कहा, ‘‘इस चुनाव में आपके सामने दो विकल्प हैं। एक ओर चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी जी है, दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर पैदा हुए नरेन्द्र मोदी जी है।’’
‘मोदी ने कभी नहीं ली छुट्टी’
अमित शाह ने कहा कि मोदी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अपने 23 साल के कार्यकाल के दौरान कभी कोई छुट्टी नहीं ली, ‘‘वहीं, राहुल बाबा भारत में गर्मी बढ़ने पर थाईलैंड के बैंकॉक चले जाते हैं। एक तरफ ‘इंडी’ गठबंधन से जुड़ी पार्टियां हैं, जिन पर 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप है। दूसरी तरफ, हमारे पास 23 साल के साफ-सुथरे कार्यकाल वाले मोदी हैं।’’
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरा कार्यकाल देने का मतलब आतंकवाद और नक्सलवाद को स्थायी रूप से खत्म करना और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदलना है।
अमित शाह ने उठाया ये सवाल…
उन्होंने कहा, ‘‘अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ गलती से सत्ता में आ जाता है, तो क्या वह भाजपा सरकार की तरह कोरोना वायरस महामारी को संभाल सकता है।’’ शाह ने कहा, ‘‘क्या वे पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं? क्या वे सत्ता में आने पर आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं? वे केवल 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले और भ्रष्टाचार कर सकते हैं।’’