कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी
बिलासपुर। कांग्रेस में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का मामला शांत नहीं हुआ था कि बिलासपुर में फिर एक और उपेक्षा का मामला सामने आ गया है।


बिलासपुर के कोटा विधानसभा अंतर्गत रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर कार्यकर्ताओं से उपेक्षा का आरोप लगाया है। ब्लॉक अध्यक्ष ने विधायक के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है। कांग्रेसियों ने लिखा है कि यदि कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर