राम अवतार जग्गी हत्याकांड
राम अवतार जग्गी हत्याकांड

तीनों अभियुक्त भिंड से अधिवक्ता और परिजनों के साथ सरेंडर करने पहुंचे

रायपुर। 2003 में हुए NCP नेता राम अवतार जग्गी हत्याकांड के 3 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है। अभियुक्त राजू भदोरिया, धर्मेंद्र उर्फ लल्लन और रवि सिंह ने रायपुर न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया है। 2003 में प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले जग्गी हत्याकांड मामले में बड़ा सफलता हाथ लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों अभियुक्त भिंड से अपने अधिवक्ता और परिजनों के साथ सरेंडर करने पहुंचे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल 2003 के दौरान हीरा कारोबारी राम अवतार जग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी समेत 25 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले को लेकर उन दिनों अमित जोगी को बाइज्जत बरी कर दिया गया था।

वहीं पिछले दिनों याह्या ढेबर,चिमन सिंह, सूर्यकांत तिवारी, तीन पूर्व पुलिसअफसरों ने सरेंडर किया था। कुल 27 मे से 10 सरेंडर कर चुके हैं। सरेंडर करने वाले कुछ अभियुक्त जेल से बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं । वे स्वास्थ्यगत कारणों से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जुगत में है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर