जशपुर। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में मतदान के लिए पहुंचे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक का नाम तारसियुस टोप्पो बताया जा रहा है।

लोदाम के जामटोली मतदान केंद्र क्रमांक 303 में यह घटना घटी और इस दौरान यहां मौजूद कर्मियों ने बुजुर्ग को एक कमरे में लिटाकर CPR देने की भी कोशिश की, मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और मर्ग की कार्यवाही की।