pm modi
pm modi

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में मतदान किया। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी नजर आए। बता दें कि आज गुजरात की 25 सीटों पर मतदान चल रहा है।

वहीं आज शाम 6 बजे तक 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान हो रहे है जिसमें 1300 से ज्यादा उम्मीदवार शामलि है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मतदान की अपील की। उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट करके देश को संदेश दिया। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करके भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। उन्होंने रिकॉर्ड मतदान करके देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील लोगों से की।