रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ की बची 7 सीटों पर मतदान शुरु हो चुका है। बता दें कि इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। मगर सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।

बता दें कि कुल 1,39,01,285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं और 620 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। बता दें मतदान सुबह सात बजे शुरू हो चुका है जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग सुबह से ही मतदान केंद्र वोट करने पहुंच रहे हैं।

तीसरे चरण के तहत यहां जारी हैं चुनाव

  • रायपुर
  • दुर्ग
  • बिलासपुर
  • कोरबा
  • जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित)
  • सरगुजा (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित)
  • रायगढ़ (एसटी)

इनके बीच है मुकाबला

  • रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल Vs विकास उपाध्याय
  • दुर्ग- विजय बघेल Vs राजेंद्र साहू
  • कोरबा- सरोज पांडेय Vs ज्योत्सना महंत
  • बिलासपुर- तोखन साहू Vs देवेंद्र यादव
  • रायगढ़- राधेश्याम राठिया Vs मेनका देवी सिंह
  • जांजगीर- कमलेश जांगड़े Vs शिव कुमार डहरिया
  • सरगुजा- चिंतामणि महाराज Vs शशि सिंह

मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को गर्मी में परेशानी न हो, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर शीतल पेयजल, नींबू, पानी और ओआरएस घोल की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही, कलर भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, जो मतदाता कतार में खड़े होंगे, उनके लिए छाया की व्यवस्था भी है। साथ ही वेटिंग हॉल भी बनाया गया है। साथ में आवश्यक दवाइयां के साथ मेडिकल किट भी उपलब्ध हैं।

महिला उम्मीदवारों की संख्या 26

राज्य में मंगलवार को सात संसदीय क्षेत्र सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान होना है। इन सात सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महिलाओं उम्मीदवारों की संख्या 26 है।

283 पोलिंग बूथ ऐसे जहां नेटवर्क कवरेज नहीं

रायपुर लोकसभा सीट के तहत रायपुर शहर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि उन क्षेत्रों में 283 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कोई नेटवर्क कवरेज नहीं है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए कुल 77,592 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।