डॉ. यूएस पैकरा
डॉ. यूएस पैकरा

मंत्रालय ने जारी किया आदेश

रायपुर। बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय महाविद्यालय जगदलपुर के अधिष्ठाता डॉ. यूएस पैकरा को डीएमई (चिकित्सा शिक्षा संचालक) बनाया गया हैं। उन्हें अधिष्ठाता के साथ-साथ डीएमई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसका आदेश आज चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय ने जारी किया। बता दें कि डॉ. विष्णुदत्त डीएमई थे, उनके रिटायर होने के बाद डॉ. पैकरा को जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि डॉ. पैकरा बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय महाविद्यालय जगदलपुर में अधिष्ठाता हैं। डॉक्टर US पैकरा ने कहा, अब डबल जिम्मेदारी मिल गई है. जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता के साथ चिकित्सा शिक्षा संचालक की जिम्मेदारी मिली है। जिस उम्मीद से मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है उस उम्मीद पर मैं खरा उतरने का पूरा कोशिश करूंगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर