LOKSABHA ELECTION – 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी तेलंगाना ने करीमनगर जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कल, देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने वारंगल में भी एक जनसभा को संबोधित किया है। दोनों तेलुगु राज्यों में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होगा।

‘अंबानी-अडाणी से कितना माल उठाया..?’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादा जब से राफेल का मुद्दा बंद हुआ, उन्होंने पिछले पांच वर्षों में हर समय ‘5 उद्योगपतियों’ के बारे में बात करना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने ‘अंबानी-अडानी’ कहना शुरू कर दिया, लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद उन्होंने ‘अंबानी-अडानी’ को गाली देना बंद कर दिया। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ‘शहजादा ये साफ करें कि अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है। समझौता यह हुआ कि आपने रातों-रात ‘अंबानी-अडानी’ को गाली देना बंद कर दिया।

मोदी बोले आज मैं बहुत गुस्से में हूं

तेलंगाना के वारंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज एक गंभीर सवाल पूछना चाहता हूं। मुझे आज बहुत गुस्सा आ रहा है, अगर कोई मुझे गाली देता है तो मैं सह सकता हूं लेकिन ‘शहजादा’ के इस दार्शनिक ने इतना बड़ा जवाब दे दिया है। जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है। क्या देश के लोगों की क्षमता त्वचा के रंग से तय होगी? शहजादा को यह अधिकार किसने दिया? संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग इस आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं उनकी त्वचा के रंग का। मोदी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान को लेकर चर्चा कर रहे थे।

‘चमड़ी को लेकर अपमान सहन नहीं करेगा देश’

पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत सोच रहा था कि द्रौपदी मुर्मू जिनकी बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है और वह आदिवासी परिवार की बेटी हैं, तो फिर कांग्रेस उन्हें हराने के लिए इतनी कोशिश क्यों कर रही थी। लेकिन आज मुझे पता चल गया, कारण जानिए मुझे पता चला कि अमेरिका में एक अंकल हैं जो ‘शहजादा’ के दार्शनिक मार्गदर्शक हैं और यह ‘शहजादा’ क्रिकेट में तीसरे अंपायर की तरह ही तीसरे अंपायर से सलाह लेता है, काली चमड़ी वाले लोग अफ्रीका से हैं। इसका मतलब है कि आप देश के कई लोगों को उनकी त्वचा के रंग के आधार पर गाली दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज उन्होंने इतनी बड़ी गाली दे दी। तब जाकर मुझे समझ आया कि चमड़ी का रंग देखकर उन्होंने मान लिया कि मुर्मू जी अफ्रीकी हैं। इसलिए उन्होंने मान लिया कि उन्हें हराना चाहिए। आज मुझे पहली बार पता चला कि इनका दिमाग कहां काम कर रहा है? अरे चमड़ी का रंग कोई भी हो, हम तो श्रीकृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं

पीएम मोदी बेकार के मुद्दों पर चर्चा करते हैं – प्रियंका

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विवादास्पद बयान पर मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीएम मोदी इन बेकार मुद्दों पर पूरी तरह से चर्चा करते हैं। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि रोजगार, महंगाई और महिलाओं पर अत्याचार पर फुल टॉस खेलें, तभी मुझे विश्वास होगा कि हां किसी ने खेला है।

अडानी-अंबानी वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक जनसभा में कहा कि आज उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) कहा कि राहुल गांधी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन राहुल तो हर दिन अडानी-अंबानी की बात करते हैं। उनके बारे में सच्चाई जनता के सामने रखते हैं। हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनकी (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है। उन्होंने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए। किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं किया गया।

कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर हमला

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें 400 सीटें चाहिए तभी तो कांग्रेस बाबरी मस्जिद और राम मंदिर पर ताला नहीं लगा पाएगी। आपको ऐसा बयान देने की क्या जरूरत है? ऐसा लगता है कि आपकी समाप्ति तिथि भी यहीं है वरना आप ऐसे बयान नहीं देते। आप ऐसे बयान देते हैं क्योंकि आप अपनी समाप्ति तिथि को लेकर चिंतित हैं।