टीआरपी डेस्क। Breaking News: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है। आज मुश्किल से पांच मिनट की सुनवाई हुई और कोर्ट ने हलफनामे पर सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुना दिया।
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक जमानत दी। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा। बता दें कि दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होना है। वहीं पंजाब चुनाव पर भी केजरीवाल के प्रचार का असर पड़ सकता है। कोर्ट ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल अपने केस के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।
बता दें कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कल सुनवाई के दौरान जजों की टिप्पणियों से कयास लगाए जा रहे थे कि कि केजरीवाल को राहत मिल सकती है। केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए जमानत मांगी थी।