टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार, 11 मई को ओडिशा के कंधमाल पहुंचे। यहां रैली करने से पहले पीएम मोदी ने मंच पर पद्मश्री पुरस्कार विजेता पूर्णमासी जानी को सम्मानित किया। उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने पैर छूने के बाद उनसे कहा- आपने बहुत काम किया है।

पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी ओडिशा का आशीर्वाद मेरे साथ है। देश की करोड़ों माताओं का आशीर्वाद जब मुझे मिलता है तो दिल को संतोष होता है। इस मौके पर उन्होंने मंच पर ही पद्म पुरस्कार विजेता पूर्णमासी जानी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

पीएम ने कहा कि मेरे लिए ओडिशा का स्नेह बहुत बड़ी ताकत है। मैं ओडिशा के लोगों का ऋणी हूं। आप लोगों ने मुझे कर्जदार बना दिया है। मैं विश्वास दिलाता हूं, कि आपके प्यार और आशीर्वाद का कर्ज ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके और देश की सेवा करके चुकाऊंगा। पीएम बोले कि ओडिशा को दिन रात मेहनत करके एक विकसित राज्य बनाऊंगा।