रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन में नगर की विज्ञापन एजेंसियों के संचालको एवं प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने विज्ञापन एजेंसियों के संचालको एवं प्रतिनिधियों से कहा कि जिस प्रकार का हादसा मुंबई में हुआ है, ऐसी घटना रायपुर में कदापि नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी विज्ञापन एजेंसियां भागीदार बने।

चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र की लगभग 90 से अधिक विज्ञापन एजेंसियों के संचालक एवं प्रतिनिधिगण अपनी लगायी होर्डिंग्स की स्ट्रक्चरल जांच करवाकर एक सप्ताह के भीतर सभी होर्डिंग्स की स्ट्रक्चरल जांच से संबंधित प्रमाण पत्र नगर निगम के नगर निवेश विभाग को देंगे। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि होर्डिंग्स से किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय हादसा रायपुर शहर में ना होने पाये। इसके लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किये जाने को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया । बैठक में विज्ञापन नीति के नगर निगम क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन के संदर्भ में चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर नगर निवेषक निषीकांत वर्मा, सहायक अभियंता आषुतोष सिंह, उपअभियंता विकास साहू भी उपस्थित रहे।

० मुंबई में घटित होर्डिंग हादसा