रायपुर। ईडी ने छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

इसके बाद ED ने रोशन चंद्राकर को रायपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड माँगा है। पेशी के दौरान कोर्ट ने रोशन चंद्राकर को पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। कहा जा रहा है कि भूपेश बघेल के जात भाई होने का फायदा उठाया। रोशन चंद्राकर से पूछताछ में और भी खुलासे होंगे। इस घोटाले में शामिल बड़े बड़े नेता और अफसरों की मुश्किलें बढ़ गई है। रोशन चंद्राकर से जितनी भी कड़ी जुड़ी हुई है इन सभी का पर्दाफाश होगा।