यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए- स्वाति मालीवाल

टीआरपी डेस्क। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को बयान दर्ज कराने के साथ पुलिस को लिखित शिकायत भी दी। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मालीवाल का AIIMS से मेडिकल भी कराया गया। उनके साथ डीसीडब्ल्यू मेंबर वंदना भी थीं।

बिभव कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 354, 506, 509, 323 के तहत केस दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक देर रात पुलिस ने बिभव कुमार के घर पर रेड डाली। लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी घर पर मौजूद थीं।

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया कि अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने स्वाति के चेहरे पर 5-6 बार थप्पड़ मारे। उन्होंने उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर भीकई बार वार किये।

सोमवार 13 मई की सुबह स्वाति जब मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए इंतजार कर रही थीं, तभी बिभव ने उनके साथ दुर्व्यहार किया। उन पर बिना किसी उकसावे के हमला किया। स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि जिस वक्त स्वाति पर हमला हुआ, उस समय केजरीवाल अपने आवास में मौजूद थे और उन्हें हमले के बारे में पता था।