जगदलपुर। बीजापुर जिले के पीड़िया गांव में 10 मई को हुई मुठभेड़ को सर्व आदिवासी समाज, बस्तर के लोगों ने फर्जी बताया हैं। साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया हैं कि तेंदूपत्ता तोलने गए ग्रामीणों पर पुलिस ने फायरिंग की है। मारे गए लोग ग्रामीण थे। वहीं पुलिस ने 12 नक्सलियों के मारे जाने का दवा किया है।

इस मामले का सच जानने के लिए 17 मई को सर्व आदिवासी समाज, बस्तर के 58-सदस्यों का दल पीड़िया गांव गए थे वहां से वापस लौटने के बाद समाज ने कहा कि मुठभेड़ के नाम पर मारे गए सभी लोग निर्दोष है।

बता दें आज इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज, बस्तर ने बैठक कर बड़ा निर्णय लिया है। प्रेस वार्ता में बताया की 28 मई को बस्तर संभाग बंद बुलाया गया है।

वहीं सर्व आदिवासी समाज, बस्तर के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने टीआरपी न्यूज़ को बताया कि 24 मई को कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बावजूद इस मामले में कार्यवाही नहीं की गई तो 7 जून को धरना प्रदर्शन करेंगे।

https://theruralpress.in/