कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे मामले में पुलिस ने ड्राइवर पर मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

कवर्धा में हुए हादसे से 19 लोगों की मौत मामले में पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुकदूर थाना क्षेत्र के निवासी वाहन मालिक रामकृष्ण साहू और चालक दिनेश यादव को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

पल्लव ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज वाहन चलना), 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304 (गैर इरादतन हत्या) तथा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वाहन मालिक को पता थी यह बात

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मालिक ने कथित तौर पर लोगों को लाने-ले जाने के लिए अपना मालवाहक वाहन किराए पर दिया था। उन्होंने बताया कि वह इस बात से अवगत था कि बंजारी घाट पर सड़क संकरी और टेढ़ी-मेढ़ी है तथा वाहन पर अत्यधिक भीड़ होने से उस पर नियंत्रण खो सकता है, इसके बावजूद वाहन चालक ने 35 लोगों को बैठाया और जरूरत से ज्यादा सामान लाद दिया। पल्लव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं यह भी बताया जा रहा है की वाहन की फिटनेश टेस्ट नहीं हुई थी

Trusted by https://ethereumcode.net