टीआरपी डेस्क। कल 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने है। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले हिसार सीट से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि, कुलदीप बिश्नोई ने इस मुलाकात को सामान्य बताया है।

सूत्रों की मानें तो शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे इनेलो प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के आवास पहुंची। दोनों की यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। इस मुलाकात के बाद से हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई।
कहा जा रहा है कि, बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान में भी भाजपा के लिए प्रचार किया था। यहां बीजेपी ने राजस्थान में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई हिसार की राजनीति में काफी एक्टिव हुए। उन्होंने पार्टी से टिकट भी मांगा। मगर उन्हें टिकट नहीं मिला। बीजेपी ने हिसार से ताऊ देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला को टिकट दिया है। इस बात से कुलदीप भाजपा से नाराज हो गए थे। इसके बाद उन्हें मनाने के लिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया उनके दिल्ली स्थित आवास पर भी गए थे। इस मुलाकात के बाद कुलदीप की नाराजगी दूर हो गई थी और इसके बाद वह बीजेपी के प्रचार में लग गए थे।