टीआरपी डेस्क। कोंटा के किद्रेलपाड़ इलाके में डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं। डीआरजी के जवान नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है।

इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। बता दें कि कल 26 मई को नक्सलियों ने जिला बंद का आह्वान किया है उससे पहले ही जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया है। एसपी किरण चव्हाण ने की मुठभेड़ की पुष्टि की है।

बता दें कि शुक्रवार को नारायणपुर अबूझमाड़ के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था। मुठभेड़ वाले इलाके में ही जवानों ने रास्ते में लगाए गए 15 किलो आईईडी को भी बरामद कर लिया। घटनास्थल से 8 नक्सलियों के शवों के साथ ही 8 हथियार भी बरामद किया गया है।

इससे पहले गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे जाने की खबरें सामने आई थीं।