भिलाई। छत्तीसगढ़ में जारी भीषण गर्मी और तेज धूप की वजह से प्रदेश में कई आगजनी की घटनाएं सामने आता है। इसी के तहत दुर्ग जिले भिलाई 3 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां फ़ैक्टरियों के वेस्ट मटेरीयल में भीषण आग लग गई है।
मिली जानकरी के अनुसार आग इतना भयानक हो गया कि धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और दूर-दूर तक आग का गुब्बार नजर आने लगा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।
हालांकि आग इस वजह से लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। आग की घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग आग के गोले को देखते ही इधर उधर भागने लगे। हालांकि अब तक आग की घटना से किसी भी प्रकार की जनहानी की खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश में फायर ब्रिगेड की टीम जुटी हुई है।