रायपुर। CG Weather Update: 25 मई से नौतपा की शुरुआत होने के बाद अब धीरे धीरे अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है। राजधानी रायपुर में गर्मी 43.6 डिग्री दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 28 मई से लेकर 30 मई तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम पूर्वामान के अनुसार 28 मई से 31 मई तक प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है।

CG Weather Update: इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट

28 मई को प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला मानपुर, अंतागढ़, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेव चल सकता है। 29 और 30 मई को प्रदेश के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के लगभग अधिकांश जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है।