रायपुर। कथित शराब घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू की गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीते दो दिनों में अनवर ढेबर और उनके बेटे के खिलाफ दो एफआईआर रायपुर में दर्ज की गई है। अनवर ढेबर और उनके साथियों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में तोड़फोड़ और चोरी की एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के खिलाफ ईओडब्ल्यू के गवाह को धमकाने और एक लड़की का पीछा करने की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार अनवर ढेबर और उनके तीन साथियों के खिलाफ मुंबई के इरफान मेघजी ने रिपोर्ट कराई है। एफआईआर में सोहेल, निखिल खत्री और पापा का नाम है। पीड़ित इरफान अनवर ढेबर के यहां मैनेजर के पद पर काम करता था। नौकरी छोड़ने के तीन महीने बाद चार में से तीन आरोपी फ्लैट का ताला तोड़कर घर में घुसकर दस्तावेज, गहने समेत 20 हजार नगदी चोरी करने का आरोप लगाया है। कारोबारी अनवर के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में मामला दर्ज हुआ है। इरफान 2016 में मुंबई से रायपुर आया और अनवर ढेबर की कंपनी ढेबर बिल्डकान में काम करने करने लगे। 2018 के बाद अनवर ढेवर ने ढेबर सिटी भाठागांव के लोटस टावर में पीड़ित को परिवार के साथ रहने के लिए एक फ्लैट उपलब्ध कराया था। दिसंबर 2023 को इरफान नौकरी छोड़कर मुंबई जा चुका था। उसका सामान रायपुर में लोटस टावर के फ्लैट में ही रखा हुआ था । 30 मार्च 2024 के दिन जब इरफान मुंबई में था। तभी शाम को ढेबर सिटी से पीड़ित को फोन आया और खबर दी कि मकान का ताला तोड़कर 3-4 लोग घुसे हैं। पूछने पर पता चला कि सोहेल, पापा, निखिल खत्री घर में घुसे हैं और घर से काफी सामान लेकर गए हैं। संजीव का मोबाइल में बताने से पता चला कि इस पूरे चोरी के दौरान अनवर ढेबर वीडियो काल पे उपस्थित थे और उन्होंने फोन पर कहा था कि मकान में किसी भी हाल में घुसो। ताला तोड़ना पड़े तो तोड़ दो और जो भी सामान हो ले आओ। मैं 15 अप्रैल 2024 के सुबह जब रायपुर अपने फ्लैट में पहुंचा तो पता चला कि फ्लैट से मेरी पत्नी के सोने के जेवर और करीब 20 हजार रुपए गायब थे। उसमें निजी दस्तावेज भी थे।

अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 28 मई को ईओडब्ल्यू दफ्तर के पास गवाह का पीछा करके धमकाने, रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी समेत अवैध वसूली की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शोएब ढेबर और उनके अज्ञात वकील के खिलाफ सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। इसी दौरान पता चला कि वह एक लड़की का पीछा कर रहा था, जिसमें 354 घ के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई।