बेमेतरा। बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम पिरदा/बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड की बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के लगभग 5 दिन बाद इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। गौरतलब है कंपनी के पदाधिकारी अवधेश जैन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मामले में कंडरका चौकी में शासन की ओर से उप निरीक्षक मयंक मिश्रा की शिकायत पर सामग्री के रख-रखाव में चूक और सुरक्षा मानकों में कमी को लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में धारा 286, 304-A, 337 भादंसं के अलावा विस्फोटक अधिनियम 1884 के 9B, 9C के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

बता दें कि बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में 25 मई को हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो चुकी है, वहीं आठ कर्मचारी लापता हैं।