राजनांदगांव। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में कलेक्टर बंगले के सामने ठेका कर्मी के बतौर काम कर रहे एक आदिवासी युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी ने कार्रवाई करते सहायक अभियंता (AE) संदीप सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

मुख्य अभियंता राजनांदगांव तपेश कुमार मेश्राम द्वारा जारी आदेश में करंट लगने से हुई आदिवासी युवक की मौत के मामले में एई संदीप सोनी को उनके कर्तव्यों के निर्वहन में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के करण निलंबित किया है। निलंबन अवधि के दौरान ईई कार्यालय मोहला में अटैच रहेंगे।
कार्य के दौरान चालू थी बिजली
इस घटना में विद्युत वितरण कंपनी में ठेका पद्धति में कार्यरत 26 वर्षीय युवक संतोष मंडावी की मौत हो गई थी। संतोष को एई संदीप सोनी के मौखिक आदेश पर ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के काम में लगाया गया था। इसी दौरान एलटी लाईन चालू थी, इस दौरान करंट लगने से 40 फीट नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी।
युवक की मौत के बाद आरोप लग रहा था कि एई संदीप सोनी ने शेड्यूल में काम करने वाले लाईन स्टॉफ को महाविद्यालय मार्ग में डाल काटने भेज दिया था और कलेक्टर बंगले के सामने बिना निविदा के ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के काम में संतोष को लगा दिया था।
आदिवासी युवक की मौत के बाद गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन सहित जिले का आदिवासी समाज दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर लगातार मांग कर रहा है। इस बीच विद्युत कंपनी ने एक्शन लेते एई संदीप सोनी को निलंबित कर दिया है।