टीआरपी डेस्क। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में बिभव कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बिभव को तीन दिन की पुलिस कस्टडी की अवधि खत्म होने के बाद पेश किया गया था।

वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। जमानत याचिका में बिभव ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा था कि उन्हें जबरदस्ती पुलिस हिरासत में रखा गया। इसके लिए मुआवजा भी मांगा। साथ ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के साथ ही मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश देने की भी मांग की है।

आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर 13 मई को सीएम आवास पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद स्वाति ने इस संबंध में 16 मई को पुलिस में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने बिभव को 18 मई को गिरफ्तार कर लिया था।