मुंबई। Pune Porsche Accident: पुणे पोर्श कार हादसे में मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपी नाबालिग की मां को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार नाबालिग की मां शिवानी अग्रवाल पर आरोप है कि उसने अपने बेटे के ब्लड सैंपल से छेड़छाड़ की थी। वहीं आरोपी नाबालिग के पिता पर भी ब्लड सैंपल हेराफेरी के मामले में मामला दर्ज किया गया है।

Pune Porsche Accident: बता दें कि जैसे ही नाबालिग की मां को यह बात पता चली तो वह अंडरग्राउंड हो गई थी लेकिन पुणे पुलिस ने पकड़ लिया है। ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में ससून अस्पताल के दो डॉक्टर और एक वार्ड बॉय को पहले से ही हिरासत में लिया है।

Pune Porsche Accident: पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शराब के नशे में धुत नाबालिग के ब्लड सैंपल को उसकी मां के ब्लड सैंपल से ही बदला गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिग लड़के की मां शिवानी अग्रवाल ने पुणे के ससून अस्पताल में अपना ब्लड सैंपल दे दिया था। इस सैंपल को ही उनके बेटे के सैंपल के साथ बदल दिया गया।

Pune Porsche Accident: क्या है मामला

पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के 17 साल के बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। इस घटना के 14 घंटे बाद नाबालिग आरोपी को कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी।

कोर्ट ने उसे 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने और सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव-समाधान पर 300 शब्दों का निबंध लिखने का निर्देश दिया था। हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था और बेहद तेज गति से कार को चला रहा था।