राजगढ़। Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलोदी में रविवार, 2 जून की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के मोतीपुरा गांव से राजगढ़ के कुलमपुर आ रहे थे।

Road Accident: जानकारी के अनुसार राजस्थान के इकलेरा के समीप स्थित मोतीपुरा गांव से तातूड़िया परिवार की एक बारात मध्य प्रदेश के राजगढ़ के पास देहरीनाथ पंचायत के गांव कमालपुर आ रही थी। बारात में 40 से 50 लोग शामिल थे। लेकिन खामखेड़ा से कुछ दूरी पर स्थित पिपलोदी मोड़ पर ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में चला गया, इससे ट्रॉली पलट गई।

Road Accident: घायलों में से एक शख्स ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर नशे में था और ट्रॉली ओवरलोड थी। देर रात जेसीबी मशीनों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर हुई दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।