नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market: लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी के अनुमान से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (3 जून) को ऐतिहासिक तेजी दर्ज की गई। स्टॉक एक्सचेंज के सभी प्रमुख बेंचमार्क नई ऊंचाई पर पहुंच गए। यह भारतीय स्टॉक मार्केट का ऑलटाइम हाई लेवल है।

Stock Market: वहीं निफ्टी ने भी 630 अंकों की छलांग लगाई। एग्जिट पोल के बाद जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी. बीएसई के सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया और दूसरी ओर निफ्टी भी कदम से कदम मिलाते हुए 23,338.70 का नए शिखर पर पहुंच गया।

Stock Market: कल 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। इससे पहले तीन एग्जिट पोल सर्वे में NDA को 400 सीटों के पार बताया गया है। अब देखना ये है कि यह आंकड़ा नतीजों पर कितना सटीक बैठता है। मंगलवार को काउंटिंग के दौरान शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Stock Market: सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में करीब 2000 अंकों का बंपर उछाल देखने को मिला है। इसी प्रकार निफ्टी भी 800 प्वाइंट ऊपर खुला। निफ्टी बैंक में 1900 अंकों की तेजी देखी गई है।