रायपुर। कल छत्तीसगढ़ के भाजपा के सभी नव निर्वाचित सांसदों की प्रदेश संगठन ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में सांसदों के साथ ही लोकसभा क्षेत्र के लिए गठित प्रबंध समिति के प्रमुखों को भी बुलाया गया है। बैठक का आयोजन ठाकरे परिसर में 11 बजे से होगी। बता दें कि वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी सांसदों को दिल्ली बुलाया है। माना जा रहा है कि कल बैठक में शामिल होने के बाद सभी सांसद शाम को जा दिल्ली रवाना हो सकते हैं।